Hindi, asked by hfabcjbh6486, 11 months ago

• क्या तुमने या तुम्हारे किसी दोस्त ने कभी अपने स्कूल, क्लास या मोहल्ले की टीम में खेला है? किसके साथ? कौन-सा खेल?
• टीम के लिए खेलना या अपने लिए खेलने में क्या अंतर है? तुम्हें क्या अच्छा लगता है? क्यों?
• तुम्हारी टीम अफ़साना के शोलापुर वाली टीम जैसी है या नागपाड़ा की टीम जैसी? क्यों?
• टीम में रहते हुए भी टीम के लिए खेलना या सिर्फ अपने लिए खेलने में से तुम्हें क्या अच्छा लगता है? क्यों?

Answers

Answered by shishir303
0

क्या तुमने या तुम्हारे किसी दोस्त ने कभी अपने स्कूल, क्लास या मोहल्ले की टीम में खेला है? किसके साथ? कौन-सा खेल?

▬ मैं और मेरे दोस्त हमारी स्कूल की क्रिकेट टीम के मेंबर हैं। हमारी टीम जिला स्तरीय टूर्नामेंट में भाग ले चुकी है। हम दूसरे स्कूलों के साथ क्रिकेट खेलते हैं।

टीम के लिए खेलना या अपने लिए खेलने में क्या अंतर है? तुम्हें क्या अच्छा लगता है? क्यों?

अपने लिये खेलना मतलब केवल अपने हित के लिये खेलना और टीम के लिये खेलने का मतलब टीम भावना के साथ खेलना। टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ मिलकर खेलना। हमे टीम के लिये खेलना अच्छा लगता है। इससे साथ मिलकर किसी काम को करने की भावना मजबूत होती है।

तुम्हारी टीम अफ़साना के शोलापुर वाली टीम जैसी है या नागपाड़ा की टीम जैसी? क्यों?

हमारी टीम नागपाड़ा की टीम की तरह है, क्योंकि नागपाड़ा की टीम के सदस्य सदैव अपनी टीम के दूसरे सदस्यों का सम्मान करते हैं। यदि उनकी टीम का कोई सदस्य गलती कर दे तो वे उसका मजाक नहीं उड़ाते बल्कि गलती से सीखने का प्रयास करते हैं। नागपाड़ा की टीम में एकजुटता है और टीम के सदस्य टीम भावना के साथ खेलते हैं और हमेशा जीतते भी हैं। हमारी टीम नागपाड़ा की टीम की तरह है।

टीम में रहते हुए भी टीम के लिए खेलना या सिर्फ अपने लिए खेलने में से तुम्हें क्या अच्छा लगता है? क्यों?

टीम में रहते हुये टीम के लिये खेलना ही सबसे अच्छा लगता है। इससे मिलकर साथ करने की भावना विकसित होती है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“फांद ली दीवार”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 17)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• क्या तुम्हारे घर में किसी ने तुम्हें कुछ खेल खेलने से रोका है? कौन-कौन-से खेल?  

• किसने रोका? क्यों? फिर तुमने क्या किया?  

• क्या किसी ने तुम्हारी मदद की, खेलने के लिए प्रोत्साहित किया?  

https://brainly.in/question/16031142  

• क्या तुम्हारे इलाके या स्कूल में लड़के और लड़कियाँ अलग-अलग तरह के खेल खेलते हैं? अगर हाँ, तो लड़के क्या खेलते हैं और लड़कियाँ क्या खेलती हैं?

• तुम क्या सोचते हो कि लड़के-लड़कियों के खेल और खेलने के तरीकों कोई अंतर होता है?

• तुम्हें क्या लगता है, लड़के-लड़कियों के खेलों में अंतर करना चाहिए या नहीं?

https://brainly.in/question/16031154

Similar questions