Economy, asked by jenifersima12471, 10 months ago

क्या दीर्घकाल में स्पर्धी बाज़ार में लाभ–अधिकतमीकरण फर्म सकारात्मक स्तर पर उत्पादन कर सकती है? यदि बाज़ार कीमत न्यूनतम औसत लागत से कम है, व्याख्या कीजिए।

Answers

Answered by bhatiamona
0

यदि बाज़ार कीमत न्यूनतम औसत लागत से कम है तो दीर्घकाल में स्पर्धी बाज़ार में लाभ- अधिकतमीकरण फर्म सकारात्मक स्तर पर उत्पादन नहीं करेगी|  

यदि एक फर्म इस स्तर पर उत्पादन करती है तो उसकी कुल लागत कुल संप्राप्ति से अधिक होगी , जिस के फलस्वरूप फर्म को हानि उठानी होगी| इसलिए दीर्घकाल में फर्म की कीमत औसत लागत के बराबर या अधिक होनी चाहिए|

दीर्घकाल में सारी  लागत परिवर्ती होती है| अत: यदि औसत लागत तक भी एक उत्पादक को प्राप्त नहीं हो पाती तो वह उत्पादन कदापि नहीं करेगा|

दीर्घकाल में एक लाभ- अधिकतमीकरण करने वाली फर्म किसी ऐसे निर्गत स्तर पर उत्पादन नहीं करेगी , जहाँ बाज़ार की कीमत औसत लागत की तुलना में कम हो|

जैसा की चित्र में दिखाया गया है की निर्गत स्तर q1 पर बाज़ार कीमत q (दीर्घकाल) औसत लागत की तुलना में कम है |इसलिए q1एक लाभ- अधिकतमीकरण निर्गत स्तर नहीं हो सकता है|

व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/16117735

क्या अल्पकाल में प्रतिस्पर्धी बाजार में लाभ-अधिकतमीकरण फर्म सकारात्मक स्तर पर उत्पादन कर सकती है, यदि बाजार कीमत न्यूनतम औसत परिवर्ती लागत से कम है। व्याख्या कीजिए।

Attachments:
Similar questions