क्या ध्वनि परावर्तन के उन्हीं नियमों का पालन करती है जिनका कि प्रकाश की तंरगे करती हैं? इन नियमों को बताइए।
Answers
Answered by
18
उत्तर :
हां, ध्वनि परावर्तन के उन्हीं नियमों का पालन करती है जिनका कि प्रकाश की तंरगे करती हैं।
ध्वनि के परावर्तन के नियम पूर्ण रूप से वही है जो प्रकाश की तरंगे प्रदर्शित करती हैं प्रकाश की तरह ध्वनि भी ठोस या द्रव की सतह से परावर्तित होती है। यह नियम निम्नलिखित प्रकार से है :
(१)आपतित ध्वनि तरंग, परावर्तित ध्वनि तरंग और आपतन बिंदु पर अभिलंब सभी एक ही पल में स्थित होते हैं।
(२)ध्वनि के परावर्तन का कोण सदैव ध्वनि के आपतन कोण के बराबर होता है
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
0
hope it helped you!
Mark me as Brainliest !
Attachments:
Similar questions