Hindi, asked by sagar114114, 1 year ago

क्या वास्तव में मशीनी युग ने लोगों को बेरोजगार बना दिया है? स्पष्ट करें

Answers

Answered by Asha09
240
हाथ से किए जाने वाले उद्योग -धंधे मशीनों द्वारा किए जाने लगे हैं। ऐसे में हाथ से काम करने वाले लोग या तो बेरोजगार हो गए हैं या फिर अपने पैतृक कार्यों को छोड्कर दूसरे कार्य करने के लिए मजबूर हो गए हैं। एक मशीन दस लोगों का काम अकेले ही कर लेती है इसी कारण अनेक लोग बेरोजगार हो रहे है। पहले कम पढ़े लिखे या अनपढ़ व्यक्ति मजदुरी कर अपना पेट पाल रहे थे परंतु आज के इस मशीनीयुग ने इन लोगो की रोजी-रोटी छिन लिया ।जैसे-जैसे मशीनों का प्रभाव बढ़ रहा है वैसे-वैसे व्यक्ति अपनी छमता खोरहा है।
Answered by shreyasingla811
7

Answer:

हाथ से किए जाने वाले उद्योग -धंधे मशीनों द्वारा किए जाने लगे हैं। ऐसे में हाथ से काम करने वाले लोग या तो बेरोजगार हो गए हैं या फिर अपने पैतृक कार्यों को छोड्कर दूसरे कार्य करने के लिए मजबूर हो गए हैं। एक मशीन दस लोगों का काम अकेले ही कर लेती है इसी कारण अनेक लोग बेरोजगार हो रहे है। पहले कम पढ़े लिखे या अनपढ़ व्यक्ति मजदुरी कर अपना पेट पाल रहे थे परंतु आज के इस मशीनीयुग ने इन लोगो की रोजी-रोटी छिन लिया ।जैसे-जैसे मशीनों का प्रभाव बढ़ रहा है वैसे-वैसे व्यक्ति अपनी छमता खोरहा है।

Explanation:

Similar questions