क्या विश्वव्यापीकरण को आप आधुनिकता से जोड़ते हैं? नृजातीयता का प्रेक्षण करें तथा उदाहरण दें।
Answers
Answer with Explanation:
हां, हम विश्वव्यापीकरण को आधुनिकता से जोड़ते हैं क्योंकि विश्वव्यापीकरण आधुनिकरण के कारण ही सामने आया है। चाहे प्राचीन समय में भी अलग-अलग देशों में संबंध पाए जाते हैं परंतु वे इतने व्यापक नहीं थे जितने कि आज है।
नृजातीयता :
अलग अलग संस्कृति या एक दूसरे के संपर्क में आती हैं तो नृजातीयता उत्पन्न होती है । नृजातीयता का अर्थ है अपने सांस्कृतिक मूल्यों का अन्य संस्कृतियों के लोगों के व्यवहार तथा आस्थाओं का मूल्यांकन करने के लिए प्रयोग करने से है। इसका आशय यह है कि इस संकल्प में जिन सांस्कृतिक मूल्यों को मानदंड के रूप में दिखाया जाता है उन्हें और संस्कृतियों के मूल्यों तथा आस्थाओं से श्रेष्ठ समझा जाता है।
नृजातीयता विश्व बंधुता के विपरीत है जो कि अन्य संस्कृतियों को उनके अंतर के कारण महत्व देती है। विश्वबंधुता पर्यवेक्षण में व्यक्ति और व्यक्तियों की मूल्यों तथा आस्थाओं का मूल्यांकन अपनी संस्कृति के मूल्यों के अनुसार नहीं करता। यह अलग-अलग सांस्कृतिक प्रवृत्तियों को मानता है तथा इन्हें अपने अंदर समायोजित कर लेता है । यह अलग-अलग संस्कृतियों को समृद्ध करने के लिए उनमें सांस्कृतिक लेन-देन को भी प्रोत्साहित करता है । अंग्रेज़ी भाषा ने विदेशी शब्दों को अपने में शामिल किया है तथा यह अंतरराष्ट्रीय संप्रेषण का मुख्य साधन बन गई। पुनः हिंदी फिल्मों में संगीत की लोकप्रियता को पश्चिमी पॉप संगीत तथा साथ ही भारतीय लोकगीतों की विभिन्न परंपराओं तथा भांगड़ा और गजल जैसे अर्दध्शास्त्रीय संगीत से ली गई देन का परिणाम मान सकते हैं।
विदेशी शब्दों को शामिल करके भी अंग्रेजी अलग भाषा नहीं बन पाई तथा न ही हिंदी फिल्मों के संगीत ने अन्य स्थानों से उधार लेकर अपना स्वरूप खोया है । विश्वव्यापी संस्कृति की पहचान तो अलग-अलग शैलियों, रूपों तथा कलाकृतियों को शामिल करके ही प्राप्त होती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
सांस्कृतिक परिवर्तनों का अध्ययन करने के लिए दो विभिन्न उपागमों की चर्चा करें।
https://brainly.in/question/11841781
आपके अनुसार आपकी पीढ़ी के लिए समाजीकरण का सबसे प्रभावी अभिकरण क्या है? यह पहले अलग कैसे था, आप इस बारे में क्या सोचते है?
https://brainly.in/question/11841786