Sociology, asked by Yogeshkumar2254, 1 year ago

समाजिक विज्ञान में संस्कृति की समझ, दैनिक प्रयोग के शब्द 'संस्कृति' से कैसे भिन्न है?

Answers

Answered by nikitasingh79
1

Answer with Explanation:

समाजिक विज्ञान में संस्कृति की समझ, दैनिक प्रयोग के शब्द 'संस्कृति' से निम्न प्रकार भिन्न है :  

दैनिक प्रयोग के शब्द 'संस्कृति' के अर्थ समाजशास्त्र के शब्द संस्कृति से भिन्न है।  दैनिक प्रयोग में संस्कृति कला तक ही सीमित है अथवा कुछ वर्गो व देशों की जीवन शैली के बारे में संकेत करती है। परंतु समाजशास्त्र में इसके अर्थ भिन्न है । समाजशास्त्र में इसके अर्थ है - व्यक्ति ने प्राचीन काल से लेकर आज तक जो कुछ भी प्राप्त किया है अथवा ज्ञात किया है वह उसकी संस्कृति है । संस्कार, विचार ,आदर्श, प्रतिमान, रूढ़ियां, कुर्सी, मेज़, कार,  किताबें , लिखित ज्ञान जो कुछ भी व्यक्ति ने समाज में रहकर प्राप्त किया है वह उसकी संस्कृति है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

हम कैसे दर्शा सकते हैं कि संस्कृति के विभिन्न आयाम मिलकर समग्र बनाते हैं?  

https://brainly.in/question/11841777

उन दो संस्कृतियों की तुलना करें जिनसे आप परिचित हों। क्या नृजातीय नहीं बनना कठिन नहीं हैं?  

https://brainly.in/question/11841785

Similar questions