क्या वाष्पोत्सर्जन पादपों में कोई उपयोगी कार्य करता है?
Answers
Answered by
14
Answer:
हां, वाष्पोत्सर्जन पादपों में उपयोगी कार्य करता है।
वाष्पोत्सर्जन पादपों में ठंडक उत्पन्न करती है । वाष्पोत्सर्जन से वाष्पोत्सर्जन खिंचाव (transpiration pull) पैदा होता है इसके द्वारा पादप में उपस्थित अतिरिक्त जल वाष्पित होता है और मूलों द्वारा अवशोषित खनिज लम्बे पौधों और पादप के ऊपरी भागों तक पहुंचाने में सहायक है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (जंतुओं और पादप में परिवहन ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13235238#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
क्या होगा यदि रक्त में पट्टिकाणु नहीं होंगे?
https://brainly.in/question/13235717#
रंध्र क्या है? रंध्रों के दो कार्य बताइए।
https://brainly.in/question/13235804#
Similar questions