क्या व्यवहार सदैव व्यक्ति की अभिवृत्ति को प्रतिबिंबित करता है? एक प्रासंगिक उदाहरण देते हुए व्याख्या कीजिए I
Answers
Answered by
2
"प्रायः यह अपेक्षा की जाती है कि व्यक्ति का व्यवहार उसकी अभिवृत्ति का प्रतिबिंब हो, पर यह जरूरी नहीं कि व्यक्ति का व्यवहार सदैव उसकी अभिवृत्ति को प्रतिबिंबित करे। एक व्यक्ति का व्यवहार उसकी किसी विषय विशेष के प्रति अभिवृत्ति के विपरीत भी हो सकता है। किसी व्यक्ति का व्यवहार अभिवृत्ति को प्रतिबिंबित तब ही कर सकता है या उनमें संगति तब ही हो सकती है जब-
-अभिवृत्ति प्रबल हो और अभिवृत्ति तंत्र में उसकी मुख्य भूमिका हो ।
-व्यक्ति अपने व्यवहार के प्रति जागरूक हो ।
-व्यक्ति को किसी विशेष व्यवहार का अनुसरण करने का किसी समूह विशेष द्वारा दबाव न हो ।
-व्यक्ति के व्यवहार का मूल्यांकन दूसरे के द्वारा नहीं किया जाने वाला हो ।
-व्यक्ति यह जानता हो कि इस बार का सकारात्मक परिणाम होगा और वह उस व्यवहार को करने के लिये प्रेरित हो।
"
Similar questions