Geography, asked by sabhaykumar583, 2 months ago

कोयले के चार प्रमुख कौन से हैं

Answers

Answered by dooncambridgeschools
1

Answer:

कोयला के प्रकार Types of Coal in Hindi

1) एंथ्रेसाइट Anthracite. यह सबसे उच्च गुणवत्ता वाला कोयला माना जाता है क्योंकि इसमें कार्बन की मात्रा 94 से 98 प्रतिशत तक पाई जाती है। ...

2) बिटुमिनस Bituminous. यह कोयला भी अच्छी गुणवत्ता वाला माल्ना जाता है। ...

3) लिग्नाइट Lignite. ...

4) पीट Peat.

Answered by aadiff4
0

Answer:

कार्बन की मात्रा के आधार पर कोयले को निम्न चार भागों में वर्गीकृत किया गया है:-

1) एंथ्रेसाइट Anthracite

यह सबसे उच्च गुणवत्ता वाला कोयला माना जाता है क्योंकि इसमें कार्बन की मात्रा 94 से 98 प्रतिशत तक पाई जाती है। यह कोयला मजबूत, चमकदार काला होता है। इसका प्रयोग घरों तथा व्यवसायों में स्पेस-हीटिंग के लिए किया जाता है।

2) बिटुमिनस Bituminous

यह कोयला भी अच्छी गुणवत्ता वाला माल्ना जाता है। इसमें कार्बन की मात्रा 78 से 86 प्रतिशत तक पाई जाती है। यह एक ठोस अवसादी चट्टान है, जो काली या गहरी भूरी रंग की होती है। इस प्रकार के कोयले का उपयोग भाप तथा विद्युत संचालित ऊर्जा के इंजनों में होता है। इस कोयले से कोक का निर्माण भी किया जाता है।

3) लिग्नाइट Lignite

यह कोयला भूरे रंग का होता है तथा यह स्वास्थ्य के लिए सबसे अधिक हानिकारक सिद्ध होता है। इसमें कार्बन की मात्रा 28 से 30 प्रतिशत तक होती है। इसका उपयोग विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए किया जाता है।

4) पीट Peat

यह कोयले के निर्माण से पहले की अवस्था होती है। इसमें कार्बन की मात्रा 27 प्रतिशत से भी कम होती है। तथा यह कोयला स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यधिक हानिकारक होता है।

कोयले से होती है अम्ल वर्षा Coal is factor behind acid rain

कोयला-खनन तथा कोयले से ऊर्जा उत्पादन की प्रक्रिया पर्यावरण को प्रत्यक्ष रूप से हानि पहुंचाते हैं। अम्लीय-वर्षा होने के पीछे कोयला एक प्रमुख कारक है। कोयले के प्रयोग का सबसे हानिकारक परिणाम ग्लोबल वार्मिंग के रूप में सामने आया है।

Explanation:

Hope it Heℓps u !!!

Please Mark me as Brainliest !!

Please give t h a nk s to this answer and f o ll o w me for such answer

Similar questions