Political Science, asked by anikkamenor2398, 11 months ago

कोयले का दहन कौन सी अभिक्रिया है?

Answers

Answered by alinakincsem
7

एक दहन ऑक्सीजन O2 के साथ कोयले की रासायनिक प्रतिक्रिया (रेडॉक्स प्रतिक्रिया) है।

Explanation:

कोयला दहन सिद्धांत।

यह एक्सोथर्मिक है, जिसका अर्थ है कि यह ऊर्जा को छोड़ता है

दहन ईंधन और ऑक्सीजन के बीच एक तेजी से रासायनिक प्रतिक्रिया है।

जब ईंधन के दहनशील तत्व ओ 2 से जुड़ते हैं, तो ऊष्मा ऊर्जा निकलती है। दहन के दौरान दहनशील तत्व जैसे कार्बन, सल्फर, हाइड्रोजन आदि ऑक्सीजन के साथ मिलकर संबंधित ऑक्साइड का उत्पादन करते हैं

Answered by Anonymous
6

Answer:

दहन एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया (exothermic reaction) है। इस क्रिया में आँखों से ज्वाला दिख भी सकती है और नहीं भी। इस प्रक्रिया में ऊष्मा तथा अन्य विद्युतचुम्बकीय विकिरण (जैसे प्रकाश) भी उत्पन्न होते हैं।

Similar questions