Hindi, asked by rajchauhan6598833, 4 months ago

कोयल क्या कहना चाह रही थी?

Answers

Answered by shishir303
1

कोयल क्या कहना चाह रही थी?

➲  कोयल यह कहना चाह रही थी कि देश के स्वाधीनता संग्राम में जरूरत पड़ने पर आत्मबलिदान करने को तैयार रहना है। वह कवि की आत्मा को के दर्द को बांटना चाहती थी. वह उन्हें निरंतर लड़ने की प्रेरणा देना चाह रही थी। कोयल कवि के कष्टों को देखकर आंसू बहा रही थी और अंधेरे में अपने मधुर स्वर से कवि के मन में चेतना जगा रही थी। वह कवि को देश के स्वाधीनता संघर्ष के लिए आत्मबलिदान करने को तैयार रहने को कहना चाह रही थी

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

क्रांतिकारियों ने किस उद्देश्य से कारागार जाना स्वीकार किया? (कैदी और कोकिला।)  

https://brainly.in/question/21258131  

कोयल कैदियों के मन में कौन सी भावना जागृत करने आई थी  

https://brainly.in/question/25247893  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions