Hindi, asked by bijaya4682, 10 months ago

कोयल और भौरों के कलरव का नायिका पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Answers

Answered by Anonymous
21

Answer:

yar lesson to btao phle

Answered by bhatiamona
23

कोयल और भंवरों के कलरव से नायिका पर बड़ा ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

कोयल की कुहु-कुहू वाले स्वर और भंवरे की गुंजन सुनकर नायिका को अपने प्रेमी की याद आ जाती है। क्योंकि उसका प्रेमी उससे दूर है और वह उसके विरह में तड़प रही है। वो अपने कानों को बंद कर के इन पक्षियों के कलरव को सुनना नही चाहती, किंतु वह अपने इस प्रयास में असफल होती है। इन पक्षियों का यह कलरव अब उसे परेशान कर रहे हैं और उनके कलरव सुनकर उसे अपने प्रियतम की घोर याद सताने लगी है, परदेस गए अपने प्रियतम के बिरह में तड़पती नायका की तड़प और बढ़ जाती है। पक्षियों के यह कलरव नायिका की विरहरूपी अग्नि में आग में घी का काम कर रहे हैं।

Similar questions