Kaamchor Kahani kya Sandesh Deti Hai
Answers
Answer:
कामचोर’ कहानी हमें यह संदेश देती है कि हमें अपना कार्य स्वयं करना चाहिए। हमें अपने कार्यों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। बिना सोचे समझे कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए । आलस्य को अपने समीप फटकने भी नहीं देना चाहिए। आलस्य व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु होता है। कहानी में लेखिका आलस्य और कामचोरी को त्याग कर आगे बढ़ने को कहती है। कहानी का मूल उद्देश्य जीवन में आलस्य कामचोरी को त्याग कर आत्मनिर्भर बनने पर जोर देना है।
आशा है कि यह उत्तर आप.
Explanation:
friend please mark as brainleist
Explanation:
कामचोर' कहानी यह संदेश देती है कि बच्चों को घर के कामों से अनभिज्ञ नहीं होना चाहिए। कुछ छोटे-मोटे कार्यो को करने की आदत डालनी चाहिए। माता-पिता को भी चाहिए कि बच्चों से छोटे-छोटे कार्य करवा कर उन्हें काम करने की आदत डालें। न कि उन्हें पूर्णतया नौकरों पर निर्भर कर दें।