कब्बडी के बारे में संक्षिप्त में लिखें।
Answers
Answer:
इस खेल का उद्भव प्राचीन भारत के तमिलनाडू में हुआ था. आधुनिक कबड्डी इसी का संशोधित रूप है, जिसे विभिन्न जगहों पर अन्य कई नामो से जाना जाता है. ये विश्वस्तरीय ख्याति सन 1936 में बर्लिन ओलिंपिक से मिली. सन 1938 में इसे कलकत्ता में राष्ट्रीय खेलों में सम्मिलित किया गया.
इस खेल का उद्भव प्राचीन भारत के तमिलनाडू में हुआ था. आधुनिक कबड्डी इसी का संशोधित रूप है, जिसे विभिन्न जगहों पर अन्य कई नामो से जाना जाता है. ये विश्वस्तरीय ख्याति सन 1936 में बर्लिन ओलिंपिक से मिली. सन 1938 में इसे कलकत्ता में राष्ट्रीय खेलों में सम्मिलित किया गया ।कबड्डी खेल का इतिहास (Kabaddi game history)
इस खेल का उद्भव प्राचीन भारत के तमिलनाडू में हुआ था. आधुनिक कबड्डी इसी का संशोधित रूप है, जिसे विभिन्न जगहों पर अन्य कई नामो से जाना जाता है. ये विश्वस्तरीय ख्याति सन 1936 में बर्लिन ओलिंपिक से मिली. सन 1938 में इसे कलकत्ता में राष्ट्रीय खेलों में सम्मिलित किया गया. सन 1950 में अखिल भारतीये कबड्डी फेडरेशन का गठन हुआ और कबड्डी खेले जाने के नियम मुक़र्रर किये गये. इसी फेडरेशन को ‘अमैच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ़ इंडिया’ के नाम से सन 1972 में पुनर्गठित किया गया. इसका प्रथम राष्ट्रीय टूर्नामेंट चेन्नई में इसी साल खेला गया.
कबड्डी को जापान में भी बहुत ख्याति मिली. वहाँ इस खेल को सुंदर राम नामक भारतीय सन 1979 में सबके सामने रखा. सुंदर राम उस समय ‘अमैच्योर कबड्डी’ के एशियाई फेडरेशन की जानिब से इस खेल को लेकर जापान गये थे. वहाँ उन्होंने लोगों के साथ मिल कर दो महीने तक इसका प्रचार किया. सन 1979 में इस खेल का भारत और बांग्लादेश के बीच का मुकाबला भारत में ही खेला गया. सन 1980 में इस खेल के लिए एशिया चैंपियनशिप का आग़ाज़ किया गया, जिसमे भारत ने बांग्लादेश को हरा कर इस टूर्नामेंट को जीता. इस टूर्नामेंट में इन दो देशों के अलावा नेपाल, मलेशिया और जापान भी थे. इस खेल को एशियाई खेल में सन 1990 में शामिल किया गया. इस दौरान इस खेल को बीजिंग में कई अन्य देशों के बीच मुकाबले के साथ खेला गया.
कबड्डी खेल का परिचय
कबड्डी किस देश का राष्ट्रीय खेल है? बंगलादेश
कबड्डी टीम में अधिकतम कितने ख़िलाड़ी होते है? 12 ख़िलाड़ी होते हैं
कबड्डी मैदान का माप क्या है ? पुरुषों के लिए ( 13X10 मीटर)
महिलाओं के लिए ( 12X8 मीटर)
कबड्डी खेल कितने मिनट का होता है ? पुरुषों का 40 मिनट और महिलाओं का 30 मिनट का होता है.
एक रेड कितने समय की होती है ? 30 सेकंड
भारत में कबड्डी की शुरुआत ? 1915 और 1920 में कबड्डी भारत में नियमो के साथ खेली जाने लगी.
कबड्डी के अन्य नाम क्या है ? हु तू तू और चेडुगुडु .
कबड्डी विश्व कप पहली बार कब खेला गया ? 2004 में पहली बार कबड्डी विश्व कप खेला गया. तब से लेकर आज तक जितने भी कबड्डी विश्व कप हुए उसमे भारतीय विजेता रहा है.
कबड्डी का वजन मापदंड क्या है ? सीनियर पुरुषों के लिए 85kg और सीनियर महिलाओं के लिए 75kg. जूनियर पुरुषों के लिए 70kg और जूनियर गर्ल्स के लिए 65kg है.
कबड्डी मैच में ब्रेक टाइम कितना है ? 5 मिनट
महिला कबड्डी विश्वकप पहली बार कब खेला गया ? 2012 में
भारत की कबड्डी फेडरेशन की स्थापना कब हुई ? 1950 में
भारतीय कबड्डी प्रो लीग कब शुरू हुआ ? 26 जुलाई 2014