Hindi, asked by Mayankkhokhar11, 9 months ago

-कबीर के अनुसार मनुष्य की वाणी में मिठास कब आती है ?3 marks​

Answers

Answered by bhatiamona
10

कबीर के अनुसार मनुष्य की वाणी में मिठास कब आती है ?

कबीर के अनुसार मनुष्य की वाणी में मिठास आपा खोकर आती है | कबीर के अनुसार मनुष्य को हमेशा मीठा बोलना चाहिए | जब मनुष्य अपने आप के अंदर के क्रोध को कम करता है और मीठे शब्दों का प्रयोग करता है | मनुष्य को हमेशा अपने गुस्से को कम करके सब के साथ प्रेम से बात करनी चाहिए |

हमें ऐसी मधुर वाणी बोलनी चाहिए जिससे हमें शीतलता का अनुभव हो और साथ ही सुनने वाले  का मन भी प्रसन्न हो उठे।

हमें कड़वे  वचन नहीं बोलने चाहिए | हमेशा सबसे प्यार से और हंस के बात करनी चाहिए | खुद को भी सुख की अनुभूति होती है |

Similar questions