Hindi, asked by deepaksahani76, 8 months ago

कबीर के काव्य में निम्नलिखित में से क्या नहीं मिलता है ?

गुरु के प्रति आस्था
आत्म-बोध
सधुक्कड़ी भाषा
मसनवी शैली

Answers

Answered by topwriters
4

कबीर के काव्य में आत्म बोध नहीं पाया गया।

Explanation:

कबीर दास 15 वीं सदी के भारतीय रहस्यवादी कवि और संत थे, जिनके लेखन ने हिंदू धर्म के भक्ति आंदोलन को प्रभावित किया और उनके छंद सिख धर्म के गुरु ग्रंथ साहिब में पाए जाते हैं। उनका प्रारंभिक जीवन एक मुस्लिम परिवार में था, लेकिन वे अपने शिक्षक, हिंदू भक्ति नेता रामानंद से बहुत प्रभावित थे। कबीर के दोहे कबीर द्वारा लिखित दोहों का संग्रह थे। कबीर की कविता को एक डाउन-टू-अर्थ गद्य की विशेषता थी, विशेष रूप से उस समय के लिए जिसमें यह लिखा गया था

Answered by shishir303
0

सही जवाब है...

● मसनवी शैली

स्पष्टीकरण:

कबीर के काव्य में हमें मसनवी शैली नहीं मिलती।

मसनवी शैली फारसी काव्य की विधा है, जिसका उपयोग अधिकतर सूफी काव्य परंपरा में किया जाता है। कबीर के काव्य सूफी परंपरा के नहीं रहे हैं। मसनवी शैली में सबसे पहले ईश्वर का गुणगान किया जाता है, उसके बाद तत्कालीन राजा की प्रशंसा की जाती है। यह शैली अनवरत चलने वाली काव्य शैली होती है, इसमें कोई खंड या सर्ग नहीं होता। इस शैली की विशेषता यह है कि इसमें घटनाओं का वर्णन इतनी सरलता और विस्तार के साथ किया जाता है कि सुनने वाला श्रोता के सामने पूरा घटनाक्रम चलचित्र की भांति स्पष्ट होने लगता है।

कबीर के दोहे गुरु के प्रति आस्था से ओतप्रोत रहे हैं। अपने दोहों के माध्यम से उन्होंने गुरु के प्रति के महत्व का वर्णन निरंतर किया है।

कबीर के दोहों में आत्मबोध भी प्रकट होता है, क्योंकि कबीर हमेशा ईश्वर भक्ति द्वारा आत्मज्ञान प्राप्त करने का जिक्र करते हैं।

उनकी भाषा में सधुक्कड़ी भाषा रही है। सधुक्कड़ी भाषा मिश्रित भाषा होती है, जिसमें अरबी, फारसी, पंजाबी, बुंदेलखंडी, ब्रजभाषा, खड़ी बोली आदि सभी तरह के भाषाओं के शब्द मिल जाते हैं। इस तरह की भाषा को पंचमेल खिचड़ी या साधुक्कड़ी भाषा कहा जाता है।

अतः स्पष्ट है कि ऊपर दिए गए विकल्पों में से चौथा विकल्प ‘मसनवी शैली’ सही नही है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

कबीर से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

कबीर की साखियाँ हिंदी साहित्य की अमूल्य निधि हैं।' -कथन की पुष्टि सोदाहरण कीजिए।

https://brainly.in/question/10861522  

═══════════════════════════════════════════

गहरे पानी में पैठने से ही मोती मिलता हैं | आस वाक्य में निहित अभिप्राय को स्पष्ट कीजिये।

https://brainly.in/question/10970315  

═══════════════════════════════════════════

प्रश्न-3) कबीर ग्रंथावली का संबंध निम्न में से किससे है।

https://brainly.in/question/21448491

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions