Hindi, asked by sumitrockever, 8 months ago

कबीर की साखियों से आप क्या समझते हैं?

Answers

Answered by a215114
2

Answer:

कबीर की साखियाँ क्या संदेश देती हैं? कबीर की साखियाँ यह संदेश देती हैं कि हमें साधु-संतों की जाति न पूछकर उनसे ज्ञान प्राप्त करने की चेष्टा करनी चाहिए। किसी को अपशब्द नहीं कहने चाहिए। मन को एकाग्र करके ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए पाखंड़ों का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए।

Please mark me as brainliest

Answered by jyotiscorpian
1

Answer:

hope my answer helps you

Explanation:

कबीर अपनी साखियों के माध्यम से शिक्षा देना चाहते हैं कि हर एक मनुष्य को सभी के साथ प्रेमभाव व अच्छा व्यवहार करना चाहिए।   ईश्वर को पाने के लिए आडंबर को छोड़कर सच्ची भक्ति से ईश्वर को पाने का प्रयास करना चाहिए।  बड़े ग्रंथ, शास्त्र पढ़ने भर से कोई ज्ञानी नहीं होता। अर्थात् ईश्वर की प्राप्ति नहीं कर पाता। प्रेम से ईश्वर का स्मरण करने से ही उसे प्राप्त किया जा सकता है।

Similar questions