Hindi, asked by mdasadais, 1 year ago

कबीर की साखियाँ से हमें क्या सीख मिलती है

Answers

Answered by franktheruler
3

कबीर की साखियों से हमें निम्नलिखित सीख मिलती है

  • संत कबीर ने अपनी साखियो में मुख्यत: प्रभु मिलन के उपाय बताए है।
  • इनके साख़ियो में प्रेम , दया, मानवता इन गुणों को अपनाने की शिक्षा दी है।
  • संत कबीर कहते है कि प्रेम में इतनी शक्ति है कि वह घृणा को भी प्यार में बदल सकता है।
  • कबीर जी कहते है कि केवल ईश्वर सर्वोपरि है, ईश्वर को स्मरण नहीं किया तो हमारा इस सृष्टि में आना व्यर्थ है।
  • संत कबीर के अनुसार केवल एक प्रभु ही हमारा सच्चा साथी है अन्य सभी स्वार्थी है। हम चाहे जितना भी किसी का साथ दे परन्तु अंत में ईश्वर का सहारा लेना पड़ता है।
  • संत कबीर ने भक्ति का मार्ग बताते हुए कहा है कि ईश्वर की भक्ति करने से ही हमें इस चौरासी से छुटकारा मिल सकता है।

#SPJ1

Similar questions