Hindi, asked by Nityas, 1 year ago

कबीर की साखियों से हमें क्या शिक्षा मिलती है ? (5m) (class 10)

Answers

Answered by Jaspreet1368
184
1)कबीर जी की साखियों से हमें दुनिया के बारे में पता चलता है।
2)कबीर जी की साखियों से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें ज्ञान का महत्व समझा चाहिए।
3)कबीर जी की साखियों से हमें शिक्षा मिलती है कि आडंबरों को छोड़कर मनुष्यता पर ध्यान देना चाहिए।
4)कबीर जी की साखियों से हमें शिक्षा मिलती है कि सभी धर्मों का आदर करना चाहिए।
5)कबीर जी की साखियों से हमें शिक्षा मिलती है कि सभी मनुष्य एक बराबर हैं और हमें सबसे प्रेम करना चाहिए।
Answered by Anonymous
25

संत कबीर का जन्म 1398 में हुआ था । उनका देहांत 1518 में हुआ था ।वे निर्गुण भक्ति में विश्वास करते थे ।


महात्मा कबीर का जन्म ऐसे समय में हुआ, जब भारतीय समाज और धर्म का स्वरुप अधंकारमय हो रहा था। 

महात्मा कबीर के जन्म के विषय में भिन्न- भिन्न मत हैं। 



भक्ति साहित्य की निर्गुण शाखा में संत कबीरदास ने जो लोकप्रियता प्राप्त की, वैसी न तो उनसे पहले और न बाद में ही किसी अन्य को मिली।उन्हें अनुभव के आधार पर ज्ञान प्राप्त हुआ था ।


Note: अबकहु राम कवन गति मोरी।

तजीले बनारस मति भई मोरी।

Similar questions