Hindi, asked by EmmaNormanRay, 1 year ago

कबीर मे दुखिया तथा का सुखिया क्या कहा है।कबीर ने आपने दोहे मे निंदा को आपने संदीप रखने की सलाह दी है क्या आप भी आपने निंदा पसंद करते है । निदा के प्रतिसकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए उसे होने से लाझे को बारे मे लिखिए। सकारात्मक दृष्टि से देखा जाए वो निनंद हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं​

Answers

Answered by shivamkumarkunwar
2

Explanation:

कबीर एक व्यक्ति होने के बजाय व्यक्तित्व हैं. कबीर जो न हिन्दू हैं और न मुसलमान. कबीर जो दुनियावी होने के बावजूद जाति-धर्म से ऊपर हैं. दुनिया को आईना दिखाते कबीर. समाज में व्याप्त कुरीतियों पर कुठाराघात करते कबीर. एक ऐसी शख्सियत जिस पर हिन्दू और मुसलमान दोनों दावा करते हैं और वह हर तरह के जात-पात से ऊपर उठ गया है. 

जब पूरी दुनिया के लोग मोक्ष के लिए काशी की ओर जाते हैं तो कबीर काशी छोड़ कर मगहर की ओर चले जाते हैं. एक जुलाहे का काम करने वाला शख्स जिस पर न जाने कितने ही लोग डॉक्टरेट कर चुके हैं..

तो इसी क्रम में हम आपको रू-ब-रू करा रहे हैं कबीर के सदाबहार दोहों से, जिन्हें सुन कर जीने की सही राह समझ में आती है और हर मुश्क‍िल आसान लगती है.

दुख में सुमिरन सब करे, सुख में करे न कोय

जो सुख में सुमिरन करे, दुख काहे को होय

हम सभी परेशानियों में फंसने के बाद ही ईश्वर को याद करते हैं. सुख में कोई याद नहीं करता. जो यदि सुख में याद किया जाएगा तो फिर परेशानी क्यों आएगी.

Similar questions