Hindi, asked by ashwaniIAS, 1 year ago

कबीरपंथी से क्या आशय है class 10 hindi

Answers

Answered by shishir303
6

कबीरपंथी एक विचारधारा है, जो भक्तिकालीन युग के कवि कबीर दास की शिक्षाओं पर आधारित है। इस विचारधारा का अनुसरण करने को ही कबीरपंथ कहा जाता है। कबीर दास हिंदी के भक्ति कालीन युग के एक प्रसिद्ध कवि थे, जिन्होंने नीति संबंधित अनेक दोहों की रचना की, जो कबीर के दोहों के नाम से प्रसिद्ध हैं। कबीर पंथ इन्हीं दोहो की शिक्षाओं पर आधारित एक पंथ है, जिसमें दार्शनिकता और नैतिक शिक्षा समाहित है। कबीर पंथ के अनेकों अनुयायी हैं, जिनमें हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध आदि धर्मों के लोग शामिल है, लेकिन सबसे अधिक किसमें हिंदू धर्म के लोगों की संख्या ही है।

सरल शब्दों में कहें तो कबीरदास के नीतिगत दोहों पर आधारित पंथ का अनुसरण करना ही कबीरपंथी कहलाता है।

Similar questions