कबीरदास की रचनाएं कौन-कौन से हैं
Answers
Answered by
4
Answer:
कबीरदास जी ने अपनी रचनाओं में न सिर्फ मानव जीवन के मूल्यों की व्याख्या की है बल्कि भारतीय संस्कृति, धर्म, भाषा आदि का भी बेहद अच्छे तरीके से वर्णन किया है।
=>सबद -कबीर दास जी की यह सर्वोत्तम रचनाओं में से एक है, इसमें उन्होंने अपने प्रेम और अंतरंग साधाना का वर्णन खूबसूरती से किया है।
=>रमैनी- इसमें कबीरदास जी ने अपने कुछ दार्शनिक एवं रहस्यवादी विचारों की व्याख्या की है। वहीं उन्होंने अपनी इस रचना को चौपाई छंद में लिखा है।
कबीर दास जी की अन्य रचनाएं:
साधो, देखो जग बौराना
कथनी-करणी का अंग
करम गति टारै नाहिं टरी
चांणक का अंग
नैया पड़ी मंझधार गुरु बिन कैसे लागे पार
मोको कहां
रहना नहिं देस बिराना है
कबीर की साखियाँ
बहुरि नहिं आवना या देस
समरथाई का अंग
पाँच ही तत्त के लागल हटिया
Answered by
3
Answer:
i dont understand the question
Similar questions