Hindi, asked by Vikashzeus1927, 23 hours ago

कबूतर परेशानी में इधर-उधर फड़फड़ा रहे थे।'रेखांकित पदबंध का प्रकार है(क) सर्वनाम पदबंध(ख) क्रिया पदबंध(ग) क्रियाविशेषण पदबंध(घ) विशेषण पदबंध

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲ (ग) क्रियाविशेषण पदबंध

‘कबूतर परेशानी में इधर-उधर फड़फड़ा रहे थे। इस वाक्य में रेखांकित पद ‘इधर-उधर’ का भेद एक क्रिया-विशेषण पदबंध है। क्रिया विशेषण पदबंध में वाक्य में प्रयुक्त किसी क्रिया की विशेषता बताई जाती है।

किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं...  

⑴ संज्ञा पदबंध  

⑵ सर्वनाम पदबंध  

⑶ विशेषण पदबंध  

⑷ क्रिया-विशेषण पदबंध  

⑸ क्रिया पदबंध  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions