Hindi, asked by lavizah3300, 19 days ago

तताँरा की तलवार एक विलक्षण रहस्य थी।' इस वाक्य में से संज्ञा पदबंध छाँटिए।(क) तलवार एक(ख) तताँरा की तलवार(ग) रहस्य थी(घ) विलक्षण रहस्य

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲ (ख) तताँरा की तलवार

‘तताँरा की तलवार एक विलक्षण रहस्य थी।’ इस वाक्य में ‘तताँरा की तलवार’ एक ‘संज्ञा पदबंध’ है।

संज्ञा पदबंध में पदो का समूह वाक्य में संज्ञा की तरह कार्य करता है।❞  

पदबंध शब्दों का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।  

किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं...

✦ संज्ञा पदबंध  

✦ सर्वनाम पदबंध  

✦ विशेषण पदबंध  

✦ क्रिया-विशेषण पदबंध  

✦ क्रिया पदबंध  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

तताँरा एक सुंदर और शाक्तिशाली युवक था।– रेखांकित पदबंध है-

https://brainly.in/question/19796579

तताँरा दिनभर के अथक परिश्रम के बाद समुद्र किनारे टहलने निकल पड़ा।

रेखांकित पदबंध का भेद है

(क) क्रिया विशेषण पदबंध

(ख) विशेषण पदबंध

(ग) क्रिया पदबंध

(घ) संज्ञा पदबं

https://brainly.in/question/48564594

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Ayubneyaz
0

तलवार है

follow me on Instagram

Shaikh_darling_x5

Similar questions