Hindi, asked by guptamira17121970, 6 months ago

कबाड़ के कोर्स का क्या नाम होना चाहिए?​

Answers

Answered by Priyanshuraj17
0

Answer:

शहरवासियोंको कंप्यूटर एजुकेशन देने के लिए 12 साल पहले मल्टीपरपज स्कूल में शुरू की गई कंप्यूटर ट्रेनिंग लैब कबाड़ हो चुकी हैं। यहां लगे कंप्यूटर आउट ऑफ डेट हो चुके हैं। इनका उपयोग नहीं हो रहा हैं। दो साल से यहां कंप्यूटर डिप्लोमा संबंधित कोर्स नहीं चल रहे हैं। जबकि 2005 में यहां लैब शुरू हुई थी।

पिछले दो साल में यहां लगे कंप्यूटर शो पीस बन चुके हैं। यहां एसी से लेकर फर्नीचर अनुपयोगी हो चुका है। शिक्षा विभाग का कहना है कि सरकार की आेर से लैब संचालन के लिए बजट नहीं मिल पा रहा है। पिछले दिनों शिक्षा विभाग और एनआईसी की संयुक्त टीम ने इसकी रिपोर्ट तैयार की थी। लेकिन, इसके संचालन की स्थिति क्लियर नहीं हो पाई हैं।

^यहां लैब की स्थिति को लेकर शिक्षा विभाग और कलेक्ट्रेट की टीम निरीक्षण कर चुकी हैं। इसकी रिपोर्ट भिजवा दी हैं। इसके संचालन को लेकर किसी भी तरह की संभावना नजर नहीं आई हैं। यहां कार्मिकों के बकाया वेतन निदेशालय से मिलने पर दिलवाया जाएगा। -नरेंद्र कुमार गहलोत, एडीईओ माध्यमिक।

Explanation:

please mark me as Brainalist and follow me

Similar questions