Kabir Das ke anusar nindak ko apne pass rakhne Se Kya Labh hoga
Answers
कबीर के अनुसार निंदक को सदा अपने समीप रखना चाहिए क्योंकि उसके द्वारा निन्दा होने के भय से हम कोई बुरा कार्य नहीं करेंगे। निंदकों की निंदा-भरी बाते सुन-सुनकर हमें आत्मसुधार करने का मौका मिलेगा।
MARK ME AS BRAINLIST !
कबीरदास के अनुसार निंदक को अपने पास रखने से क्या लाभ होगा।
कबीर के अनुसार निंदक को अपने पास रखने से यह लाभ होगा कि निंदक हमेशा हमारी कमियों से हमको अवगत कराते रहेंगे। इससे हमें अपनी बुराइयां पता चलेंगी।
निंदकों द्वारा निंदा होने के वजह से हम कोई भी बुरा कार्य करने से बचेंगे और निंदकों की बातें सुनकर हमें हमारी कमियां पता चलेंगी और हम अपनी कमियों को सुधार सकेंगे। इसलिए निंदक को सदैव अपने पास रखना चाहिए क्योंकि निंदक हमारी कमियों को हमें बताते हैं।
जब तक मनुष्य को अपनी कमियों का पता नहीं चलता और वह अपना आत्म सुधार नहीं करता तब तक है, सही मार्ग पर नहीं चल सकता। निंदक का उद्देश्य भले ही कुछ वो हमारे बारे मे बुरा बोलते हों, लेकिन उनसे हमें सही मार्ग पर चलने में भी सहायता मिलती है।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
दोहे छंद के लिए किस कवि को जाना जाता है?
https://brainly.in/question/41324845
माला फेरत जुग गया गया न मन का फेर कर का मनका डारि दे मन का मनका फेर में कौन सा रस है?
ttps://brainly.in/question/15668712?msp_srt_exp=6