Political Science, asked by sadhna61, 1 year ago

Kabir Das ki jivani chat par likho​

Answers

Answered by Anonymous
1

संत कबीर दास जीवनी

नाम – संत कबीरदास (Kabir Das)

जन्म – 1398

जन्म स्थान – लहरतारा ताल, काशी

मृत्यु – 1518

मृत्यु स्थान – मगहर, उत्तर प्रदेश

माता का नाम – नीमा

पिता का नाम – नीरू

पत्नी का नाम – लोई

पुत्र का नाम – कमाल

पुत्री का नाम – कमाली

कर्म भूमि – काशी, बनारस

कार्य क्षेत्र – समाज सुधारक, कवि, सूत काटकर कपड़ा बनाना

मुख्य रचनाएं – साखी, सबद, रमैनी

भाषा – अवधी, सधुक्कड़ी, पंचमेल खिचड़ी

शिक्षा – निरक्षर

नागरिकता – भारतीय

Kabir Das – कबीर दास भारत के महान कवि और समाज सुधारक थे। वे हिन्दी साहित्य के विद्दान थे। कबीर दास के नाम का अर्थ महानता से है अर्थात वे भारत के महानतम कवियों में से एक थे।

जब भी भारत में धर्म, भाषा, संस्कृति की चर्चा होती है तो Kabir Das – कबीर दास जी का नाम का जिक्र सबसे पहले होता है क्योंकि कबीर दास जी ने अपने दोहों के माध्यम से भारतीय संस्कृति को दर्शाया है, इसके साथ ही उन्होनें जीवन के कई ऐसे उपदेश दिए हैं जिन्हें अपनाकर दर्शवादी बन सकते हैं इसके साथ ही कबीर दास ने अपने दोहों से समाज में फैली कुरोतियों को दूर करने की कोशिश की है और भेदभाव को मिटाया है। वहीं कबीर पंथी धार्मिक समुदाय के लोग कबीर के सिद्धांतो और उनके उपदेशों को अपनी जीवन का आधार मानते हैं।

Similar questions