Hindi, asked by palak4771, 6 months ago

Kabir dwaara rachit saathiyon ki bhasha ki koi do visheshtaayein likhiye​

Answers

Answered by ankita13032
1

कबीर की भाषा शैली

पूरा नाम संत कबीरदास

अन्य नाम कबीरा, कबीर साहब

जन्म सन 1398 (लगभग)

जन्म भूमि लहरतारा ताल, काशी

मृत्यु सन 1518 (लगभग)

मृत्यु स्थान मगहर, उत्तर प्रदेश

पालक माता-पिता नीरु और नीमा

पति/पत्नी लोई

संतान कमाल (पुत्र), कमाली (पुत्री)

कर्म भूमि काशी, बनारस

कर्म-क्षेत्र समाज सुधारक कवि

मुख्य रचनाएँ साखी, सबद और रमैनी

विषय सामाजिक

भाषा अवधी, सधुक्कड़ी, पंचमेल खिचड़ी

शिक्षा निरक्षर

नागरिकता भारतीय

संबंधित लेख कबीर ग्रंथावली, कबीरपंथ, बीजक, कबीर के दोहे आदि

अन्य जानकारी कबीर का कोई प्रामाणिक जीवनवृत्त आज तक नहीं मिल सका, जिस कारण इस विषय में निर्णय करते समय, अधिकतर जनश्रुतियों,

कबीर सन्त कवि और समाज सुधारक थे। उनकी कविता का एक-एक शब्द पाखंडियों के पाखंडवाद और धर्म के नाम पर ढोंग व स्वार्थपूर्ति की निजी दुकानदारियों को ललकारता हुआ आया और असत्य व अन्याय की पोल खोल धज्जियाँ उडाता चला गया। कबीर का अनुभूत सत्य अंधविश्वासों पर बारूदी पलीता था। सत्य भी ऐसा जो आज तक के परिवेश पर सवालिया निशान बन चोट भी करता है और खोट भी निकालता है

Similar questions