kabir ke palak Mata pita Kaun the
Answers
Answered by
0
Answer:
कबीर को एक गरीब मुस्लिम जुलाहे परिवार ने पाला. कबीर की माता का नाम नीमा और पिता का नाम नीरू था।
Explanation:
कबीरदास
भारत के महान संत एवं समाज सुधारक कबीरदास ने भक्ति आंदोलन पर काफी प्रभाव डाला था। कबीर शब्द अरब भाषा से आया है। अरबी के अल-कबीर का अर्थ होता है- महान.कबीर की विचारधारा व परंपरा को आज कबीर पंथ नाम का समुदाय आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। एक अनुमान के मुताबिक, वर्तमान में करीब ढाई करोड़ कबीरपंथी हैं।
प्रचलित जनश्रुति के मुताबिक, कबीर का जन्म काशी के लहरतारा नाम की जगह पर हुआ था। वह एक ब्राम्हण विधवा के बेटे थे। समाज में अपयश के भय से कबीर की विधवा इसके बाद कबीर को एक गरीब मुस्लिम जुलाहे परिवार ने पाला।कबीर की माता का नाम नीमा और पिता का नाम नीरू था।
Similar questions