Hindi, asked by rajatjangid150598, 3 months ago

कहा जाता है कि यूनान देश के प्रसिद्ध दार्शनिक सुकरात का मुख देखने में सौंदर्य विहीन था किंतु उनके विचारों में अत्यंत परबल सुंदरता थी लोग उन्हें बहुत पसंद करते थे एक बार वे अपने शिष्यों के साथ बैठे हुए थे तभी एक ज्योतिषी वहां आया वह सुकरात को जानता नहीं था उसने सुकरात का चेहरा देख कर बता बताया की तुम्हारे नाखूनों की बनावट बता रही है कि तुम्हें तुम्हें क्रोध की भावना अत्यंत प्रबल है यह सुनकर सुकरात के शिष्य नाराज होने लगे किंतु सुकरात ने उन्हें रोक लियाज्योतिषी ने आगे बताया कि तुम्हारे सर की आकृति तुम्हारे लालची होने का प्रमाण दे रही है ढूंढी की बनावट से तुम सनकी और होठों से तुम देश दौरे के लिए तत्पर प्रतीत होते हैं हो यह सुनकर सुकरात ने ज्योतिष को पुरस्कार दुर्गुण मुझ में है किंतु ज्योतिषी तुम मुझसे स्थित विवेक की शक्ति को ना देख सका जिसके कारण मैं इन सभी दुर्गुणों को नियंत्रण में रखता हूं हर इंसान को अपने भीतर स्थित विवेक को जागृत कर सदैव दुर्गुणों को काबू में रखना चाहिए |।

क प्रस्तुत गद्यांश के लिए उचित शीर्षक लिखिए।​

Answers

Answered by munna97666
0

यह प्रश्न मुझे नहीं आता तथा इसे जिसे भी आए वह एक दूसरे को जरूर बताएं

Similar questions