Hindi, asked by sanvikanodia7g21dpsm, 8 months ago

कहा जाता है“खेलक ूद हमारेजीवन का महत्वप ू र्णअंग है।" अतः इस कथन केआधार पर बताएँ कक आपका प्रप्रय खेल कौन सा है? यह आपको क्यों पसंद है? खेलक ूद केमहत्व को समझातेह ु ए एक प्रस्ताव ललखखए ।

Answers

Answered by neeleshdatta7g12dpsm
1

Answer:

सभी प्राणियों में मानव का मस्तिष्क सर्वाधिक विकसित है । अपने मस्तिष्क के बल पर इसने पूरी दुनिया पर अधिकार पा लिया है और दिनों-दिन प्रगति के पथ पर अग्रसर है, किन्तु मानव का मस्तिष्क तभी स्वस्थ रह सकता है जब उसका शरीर तन्दुरुस्त रहे ।

इसलिए कहा गया है- ‘स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है ।’ शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम की आवश्यकता होती है और खेल व्यायाम का एक ऐसा रूप है, जिसमें व्यक्ति का शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक विकास भी होता है ।

इस प्रकार मस्तिष्क के शरीर से और शरीर के मस्तिष्क से पारस्परिक सम्बन्ध को देखते हुए यह स्पष्ट हो जाता है कि खेलकूद व्यक्ति के बहुमुखी विकास के लिए आवश्यक है ।

Similar questions