कहानी।।।।।।।।।।।।।।।
Answers
Explanation:
रात के लगभग 2:00 बज रहे थे लोग मीठी नींद में सो रहे थे मैं भी कि अचानक पास के मकान से आती थी तूने मेरी नींद उड़ा दी मैंने जब उठकर देखा तो पास के मकान में बहुत ही भयानक आग लगी हुई थी चारों तरफ आग का माहौल था लोग घबराए हुए थे लोग चीज रहते चिल्ला रहे थे और उस घर के बाहर भीड़ लगी हुई थी
चारों तरफ धुआं फैला हुआ था धोखे की वजह से मुझे खांसी हो रही थी तथा मुझे उस मकान के लोग कुछ साफ नजर नहीं आ रहे थे मैं भी बुरी तरह से घबरा गई थी और पसीना पसीना हो गई थी
थोड़ी देर बाद जब कुछ दुआ कम हुआ तब मुझे नजर आया कि जिस घर में आग लगी हुई है वह अंकल शर्मा अंकल का है और शर्मा अंकल मेरे पिताजी के प्रिय मित्र थे एक बार जब मेरे पिताजी को पैसे की सख्त जरूरत थी तब शर्मा अंकल ने उनकी मदद की थी
तभी मैंने भागकर जाकर पिताजी और माताजी को जगाया और कहा पापा मम्मी शर्मा जी के अंकल में बहुत भयानक आग लगी हुई है उनका घर बुरी तरह से आग में जल रहा है हमें उनकी मदद करनी चाहिए पिताजी एकदम चौक कर उठे और कहा बेटा तुम सही कहते हो फिर पिताजी ने फायर ब्रिगेड वाले को फोन किया और 5 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड वाले आ गए और घर की आग आग बुझाई फिर शर्मा जी और उनके परिवार की पिता ने मदद की उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया और उनका इलाज का पूरा खर्चा उठाया इस प्रकार शर्मा जी और उनका पूरा परिवार बच गया