Hindi, asked by s136509234, 6 months ago

कहानी के अंत में नन्ही चिड़िया का सेठ के नौकर के पंजे से भाग निकलने की बात पढ़कर तुम्हें कैसा लगा? चालीस-पचास या इससे कुछ अधिक शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया लिखिए।ncert 7 class chidiya ki bachi

Answers

Answered by sapnamannat
6

कहानी के अंत में नन्ही चिड़िया का शेर के नौकर के पंजे से भाग निकलने के बाद पढ़ कर मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि अगर वह नन्ही चिड़िया सेठ के नौकर के हाथों में आ जाती तो धन्य नन्ही चिड़िया की जिंदगी खराब हो जाती क्योंकि वह फिर वह अपनी मां से भी नहीं मिल पाती अपने मां के बिना तरसती रहती और उसकी सारी जिंदगी एक पिंजरे में ही रह जजाती.

Answered by qureshiasrar
2

Answer:

कहानी के अंत में नन्हीं चिड़िया का सेठ के नौकर के पंजे से भाग निकलने की बात पढ़कर मुझे ख़ुशी महसूस हुई। इस कारण ही वह अपने माँ के पास वापस पहुँच पाई नहीं तो माधवदास के पिंजरों में सदा के लिए कैद हो जाती। अगर ऐसा होता तो वह स्वछंद होकर उड़ नहीं पाती। उसे सारी जिंदगी कैद में गुजारना पड़ता और वह माधवदास के लिए बस एक मन बहलाने का सामान बन रह जाती जो कि बहुत बुरा होता चूँकि स्वतंत्रता सभी को प्रिय है।

Explanation:

please thank my answer please and follow me

Similar questions