कहानी के अंत में नन्ही चिड़िया का सेठ के नौकर के पंजे से भाग निकलने की बात पढ़कर तुम्हें कैसा लगा? चालीस-पचास या इससे कुछ अधिक शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया लिखिए।ncert 7 class chidiya ki bachi
Answers
कहानी के अंत में नन्ही चिड़िया का शेर के नौकर के पंजे से भाग निकलने के बाद पढ़ कर मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि अगर वह नन्ही चिड़िया सेठ के नौकर के हाथों में आ जाती तो धन्य नन्ही चिड़िया की जिंदगी खराब हो जाती क्योंकि वह फिर वह अपनी मां से भी नहीं मिल पाती अपने मां के बिना तरसती रहती और उसकी सारी जिंदगी एक पिंजरे में ही रह जजाती.
Answer:
कहानी के अंत में नन्हीं चिड़िया का सेठ के नौकर के पंजे से भाग निकलने की बात पढ़कर मुझे ख़ुशी महसूस हुई। इस कारण ही वह अपने माँ के पास वापस पहुँच पाई नहीं तो माधवदास के पिंजरों में सदा के लिए कैद हो जाती। अगर ऐसा होता तो वह स्वछंद होकर उड़ नहीं पाती। उसे सारी जिंदगी कैद में गुजारना पड़ता और वह माधवदास के लिए बस एक मन बहलाने का सामान बन रह जाती जो कि बहुत बुरा होता चूँकि स्वतंत्रता सभी को प्रिय है।
Explanation:
please thank my answer please and follow me