Hindi, asked by RakhiRanjan, 7 months ago

कहानी के इस अंश में समुच्चयबोधक एवं संबंधबोधक संबंधी त्रुटियाँ हैं। रंगीन शब्दों के स्थान पर सही
समुच्चयबोधक एवं संबंधबोधक का प्रयोग कर कहानी का अंश दोबारा लिखिए।
यह मैंने आज ही जाना क्योंकि एक फुट धूल वाली सड़क भी पक्की कहला सकती है। मेरे दोस्तों ने कहा था
इसलिए साइकिल से ऊपर चढ़ना ताकि आ जाना। धूल भी मैदे की अपेक्षा बारीक होने के कारण हवा से भी बाज़ी
मारती थी। मेरी नाक के सामने इतनी जमा हो गई ताकि मुझे कोई मिल जाए तो पहचान न सके। उतनी धूल में
तो ब्रह्मा नामक कुम्हार मेरे जैसा मिट्टी का एक और पुतला गढ़ देता।

Answers

Answered by kamraniprateek0852
0

हमें नहीं आता जो तुम पूछ रहे हो

Similar questions