Hindi, asked by veds748, 1 year ago

कहानी 'कोटर और कुटीर ' से आपको क्या शिक्षा मिलती है?

Answers

Answered by mchatterjee
24
इस कहानी में दो पुत्र हैं एक जातक तथा दूसरे मानक पुत्र।

इन दोनों के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि हमें धर्म का पालन निष्ठा से करना चाहिए।

यह दो कहानियों ‌का मिश्रण है ।
Answered by MavisRee
29

कोटर और कुटीर  से यह शिक्षा मिलती है चातक का पिता उसे ऊँची उड़ान भरने कहता है I लेकिन उड़ान ऐसी भरो जितने मजबूत पंख हो  Iऔर जहाँ सुरक्षा रहे I और छोटा चातक अनंत गगन में उड़ना चाहता है उसके लिए विराम का कोई स्थान नहीं है Iऔर इसके लिए वो पश्चाताप भी करता है I

अतः यह कहानी में यह सन्देश छुपा है कि हमारे माता पिता  हमारे लिए हमसे अच्छा सोचते हैं और उचित सोचते हैं इसलिए बड़ों की आज्ञा मानना ही कई संघर्षों को रोक देता है I


Similar questions