कहानी के वैकल्पिक शीर्षक सुझाएँ। निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यान में रखकर शीर्षक गढ़े जा सकते हैं- कहानी में बार-बार फ़ाइल का जिक्र आया है और अंत में दबे हुए आदमी के जीवन की फाइल पूर्ण होने की बात कही गई है। सरकारी दफ़्तरों की लंबी और विवेकहीन कार्यप्रणाली की ओर बार-बार इशारा किया गया है। कहानी का मुख्य पात्र उस विवेकहीनता का शिकार हो जाता है।
Answers
Answered by
4
Answer:
क) यह संवाद उस प्रसंग में आया है, जब सेक्रेटेरिएट के आँगन में एक जामुन का पेड़ आँधी के कारण गिर जाता है। उस पेड़ के गिरने से सभी दुखी हैं परन्तु उसके नीचे जो आदमी फँसा है, उसकी किसी को चिंता नहीं होती है।
(ख) इससे लोगों की इस मानसिकता का पता चलता है कि लोग केवल अपना स्वार्थ देखते हैं। अपने स्वार्थ के अतिरिक्त उन्हें किसी की परवाह नहीं होती है। संवेदनशीलता तो जैसे उनके अंदर से मर ही चुकी है।
Explanation:
have a good day
Answered by
0
कहानी के वैकल्पिक शीर्षक निम्नलिखित हो सकते है।
• एक शायर की अजीब मौत
• फाइलों में दबा इंसान
• सरकारी विभागों की बलि चढ़ा इंसान
• साहित्यिक मृत्युदण्ड
• मूर्ख सरकारी अफसर
• संवेदनाहीन सरकार
• सरकारी नियमों का शिकार आदमी
• शहीद शायर
Similar questions