यह कहना कहाँ तक युक्तिसंगत है कि इस कहानी में हास्य के साथ-साथ करुणा की भी अंतर्धारा है। अपने उत्तर के पक्ष में तर्क दें।
Answers
Answer:
sorry i don't. know the answer
यह कहना पूरी तरह से युक्तिसंगत है कि इस कहानी में हास्य के साथ साथ करुणा की भी अंतर्धारा है।
• एक व्यक्ति जामुन के पेड़ के नीचे दब गया है, चारों ओर भीड़ जमा हो जाती है।
• लोग इस व्यक्ति को निकालने के बजाय जामुन के रसदार पर की बाते कर रहे है।
•केवल बगीचे के माली को उस पर दया आती है , वह उसे खाना खिलाता है।
• सभ क्लर्क , ऑफिसर , विभागों के अध्यक इन सबकी भद्दी हरकते हास्य के साथ करुणा जगाती है।
• पेड़ न काटना पड़े इसलिए लोग इस व्यक्ति को काटने , फिर प्लास्टिक सर्जरी की बात करते है।
• यही अतिसंवेदनहीनता कहलाती है।
• उन्हें संस्कृति विभाग का सदस्य बनाया जाता है परन्तु उसे बचाने की कोशिश नहीं की जाती।
• देशों के आपसी संबंध के नाम पर उस व्यक्ति की बलि दी जाती है।
• उपुर्युक्त सभी बातो से करुणा की गहराई
का आभास होता है।