Hindi, asked by kshitizzbhende, 1 year ago


कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए।
मुद्दे
1. गाँव में स्वच्छता का
अभाव होना
| 2. अस्वच्छता के कारण
| हुई बीमारियाँ
3. नवयुवक दल द्वारा
अभियान चलाना
| 4. गाँव स्वच्छ और
स्वस्थ होना
5. गाँव को स्वच्छ ग्राम
पुरस्कार' मिलना
6. स्वच्छता का उपक्रम
दूसरे गाँवों तक फैलना​

Answers

Answered by coolthakursaini36
217

जीवा नाम का गांव बहुत ही पुराना है। समय बढ़ने के साथ-साथ यहां आबादी भी बढ़ने लगी। गांव के लोग अपने काम से काम रखते थे तथा गांव में धीरे-धीरे गंदगी फैलने लगी। गांव में स्वच्छता का अभाव था। गंदगी बढ़ने के कारण लोगों को बहुत सी बीमारियां होने लगी। वे लोग जो कमाते उनका सारा खर्च दवाइयों के खरीदने पर ही होने लगा।

गांव के कुछ नौजवानों ने मिलकर युवक मंडल का निर्माण किया। उन नौजवानों ने सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और लोगों को समझाया की बीमारियां गंदगी फैलने के कारण ही हो रही हैं यदि हम साफ-सफाई रखेंगे तो कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होगा। सभी लोग गांव की साफ सफाई में जुट गए और कुछ ही महीनों में उनका गांव साफ सुथरा बन गया। सरकार की तरफ से उनके गांव को स्वच्छ ग्राम पुरस्कार मिला।

उन नौजवानों ने अपने युवक मंडल के कार्यों को अन्य दूसरे ग्रामों में जाकर के फैलाया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। दूसरे गांव के लोगों ने भी उनका अनुकरण कर अपने गांव को साफ सुथरा कर दिया।

शिक्षा - अच्छी सोच से ही बदलाव संभव है।

Answered by bhimprasadkamble4
0

Answer:

कहानी लेखन विषय गाव मे स्वछता का अभाव और असवछता

कारण बिमारीया

Similar questions