Hindi, asked by shreyd5675, 1 year ago

कहानी लेखन अलमारी गिलहरी चावल के कपडे ब

Answers

Answered by bhatiamona
7

Answer:

                              निम्नलिखित दिए गए शब्दों कहानी

                      अलमारी, गिलहरी, चावल के पापड़, छोटा बच्चा

                            कहानी का शीर्षक है नटखट गिलहरी

गर्मियों के दिन में मैंने माँ को कहा आज बहुत अच्छी धूप है आप चावल के पापड़ बना दो सुख भी जायंगे अपनी बनाए हुआ का स्वाद बहुत होता है । मैं और मां ने चावल के पापड़ बना दिए हम उन्हें सुखाने गए साथ में मेरा छोटा भाई भी था । मेरा छोटा भाई खेल रहा था हम चावल के पापड़ सूखने के लिए डाल दिए. साथ में पेड़ में  गिलहरी थी वो हमें देख रही थी, मेरा भाई उसे तंग कर रहा था वो चावल के पापड़ खराब करना चाहती थी पर मेरा भाई उसे डरा रहा रहा था । वो दोनों आपस में खेलने लग गये । उन दोनों के देख के मज़ा आ रहा था । लेकिन माँ को डर था  गिलहरी  चावल के पापड़ कहा ना ले इसलिए माँ ने चावल के पापड़ एक अलमारी के उपर सुखाने डाल दिए उसे ढक रख दिया ताकी उसे कहा ना सके । गिलहरी बहुत नटखट थी ।

Similar questions