Hindi, asked by bari37, 1 year ago

कहानी लेखन हिंदी रेल पटरी​

Answers

Answered by SimrenLalwani
5

Answer:

कई बार छोटे बच्चे बड़ा काम कर जाते हैं, फिर तो उन्हें शाबासी देने का ही मन करता है। बिहार के 12 साल के भीम यादव को इन दिनों पूरा देश शाबासी दे रहा है। दरअसल भीम ने बीते 18 दिसंबर को अपनी सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा रोककर हज़ारों जिंदगियां तबाह होने से बचा लीं। भीम अपने खेतों की ओर जा रहा था तभी उसने देखा कि रेल की पटरी तो टूटी है। उसने तुरंत अपनी लाल टीशर्ट आने वाली ट्रेन के सामने लहरा दी। बस फिर क्या था, ड्राइवर ने इमर्जेंसी ब्रेक लगाई और ट्रेन ठप। इसके बाद रेलवे अधिकारियों को बुलाया गया। उन्होंने न केवल भीम की तारीफ की बल्कि उसे इनाम देने का भी फैसला किया है।

Similar questions