कहानी लेखन....निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर कहानी लेखन कीजिए.... . गाँव में पानी की समस्या... सभा का आयोजन... श्रमदान करने का निर्णय... केवल एक आदमी का आना... धीरे - धीरे पूरा गाँव एकट्ठा... खुदाई... बारिश... तालाब भरना..... सीख......
Answers
कहानी लेखन....निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर कहानी लेखन
एक समय की बात है गाँव में बहुत गर्मी पड़ने के कारण पानी की समस्या होने लगी| यह समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही रही थी | सभी लोग पानी के लिए तरस रहे थे| पानी के लिए दूर-दूर गाँव जा रहे थे| गाँव में बच्चे , स्त्रियाँ सभी पानी के भटक रहे थे|
गाँव के एक लड़के ने सभी गाँव वासियों को इक्कठा किया और पानी की समस्या का हल निकलने के लिए एक सभा का आयोजन किया| सभा में सभी गाँववासिओं को श्रमदान करने का निर्णय लिया| सभी गाँववासी यह सुनकर सोचने लगे है|
तभी एक आदमी ने कहा , मैं आपकी बात से सहमत हूँ| मैं इस श्रमदान मैं आपका सहयोग दूंगा| धीरे-धीरे सभी लोगों ने श्रमदान के लिए सहमत हो गए| धीरे-धीरे पूरा गाँव एकट्ठा हो गया और सब ने मिलकर खुदाई की| अचानक से बारिश भी शुरू हो गई और तालाब पानी से भर गया| गाँव में पानी ही पानी हो गया| सभी लोग बहुत खुश हुए|
इस कहानी से हमें सिख मिलती है :
इस कहानी से हमें दिख मिलती है कि हमें खुद पर हमेशा विश्वास रखना चाहिए और एकता के साथ मिलकर का करना चाहिए| एकता में ही सफलता होती है|
Answer:
जीवा नाम का गांव बहुत ही पुराना है। समय बढ़ने के साथ-साथ यहां आबादी भी बढ़ने लगी। गांव के लोग अपने काम से काम रखते थे तथा गांव में धीरे-धीरे गंदगी फैलने लगी। गांव में स्वच्छता का अभाव था। गंदगी बढ़ने के कारण लोगों को बहुत सी बीमारियां होने लगी। वे लोग जो कमाते उनका सारा खर्च दवाइयों के खरीदने पर ही होने लगा।
गांव के कुछ नौजवानों ने मिलकर युवक मंडल का निर्माण किया। उन नौजवानों ने सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और लोगों को समझाया की बीमारियां गंदगी फैलने के कारण ही हो रही हैं यदि हम साफ-सफाई रखेंगे तो कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होगा। सभी लोग गांव की साफ सफाई में जुट गए और कुछ ही महीनों में उनका गांव साफ सुथरा बन गया। सरकार की तरफ से उनके गांव को स्वच्छ ग्राम पुरस्कार मिला।
उन नौजवानों ने अपने युवक मंडल के कार्यों को अन्य दूसरे ग्रामों में जाकर के फैलाया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। दूसरे गांव के लोगों ने भी उनका अनुकरण कर अपने गांव को साफ सुथरा कर दिया।