कहानी-लेखन :
• निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखिए :
एक लालची आदमी – कड़ी तपस्या करना – देवता का प्रसन्न होना वरदान – दौड़कर जितनी
जमीन घेरोगे, उतनी तुम्हारी – दौड़ते रहना थककर गिरना – मृत्यु – सीख।
Answers
Answered by
28
Answer: शीर्ष क- लालची आदमी
एक गरीब आदमी था| उसे धन का लोभ था। उसने अपनी कमीया पूरी करने के लिए कड़ी तपस्या की। बहुत दिनों तक वह तपस्या करता रहा। बाद में उसे देवता प्रसन्न हुए। और देवता ने कहा दौड़कर तुम जजितनी जमिन घेरोगे उतनी तुम ले लो। वह दौड़कर थक गया। बेहोश होकर गिरा। उसकी मौत हो गई।
सीख- लालच बुरी बला है
Answered by
53
Answer:
hope it's helpful for you
Attachments:
Similar questions