Hindi, asked by pinugosavi98, 2 months ago

कहानी-लेखन :
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग ७० से ८० शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक
दीजिए तथा सीख लिखिए :
किसी गाँव में अकाल - दयालु जमींदार द्वारा रोज लोगों को रोटियाँ बाँटना - एक बालिका का छोटी रोटी लेना
रोटी तोडना रोटी में सोने का सिक्का निकलना- लडकी का जमींदार के पास जाना- सोने का
सिक्का लौटाना- इनाम पाना- शिक्षा ।
२) विज्ञापन - लेखन
4 ५
निम्नलिखित जानकारी के आधार पर ५० से ६० शब्दों में विज्ञापन तैयार कीजिए:
घर जाना​

Answers

Answered by mdabdullah9311691235
1

Explanation:

ammam the Greats the Greats her and Mrs Smith and the opportunity to own and the opportunity and Mrs a few years back the Greats and the Greats

Answered by pandeydevannshi
6

Answer:

किसी गांव में अकाल पड़ा। लोग दाने-दाने को तरसने लगे। गांव वालों के भूखों मरने के दिन आ गए थे। गांव के दयालु जमीदार ने गांव वालों की भूख मिटाने के लिए अपने घर से रोटियां बनवा कर रोज़ लोगों में बांटना शुरू किया।। जैसे ही जमीदार के घर से रोटियां आती लोगों में बड़ी-बड़ी रोटियां लेने की होड़ लग जाती। हर कोई बड़ी और अधिक रोटियां लेना चाहता था। लोग जीने के लिए संघर्ष कर रहे थे ।वहीं एक छोटी लड़की दूर खड़ी अपनी रोटी की बारी के लिए इंतजार कर रही थी। जब उसकी रोटी की बारी आई तो उसको एक छोटी सी रोटी मिली उसने वही ले ली। जब उसने रोटी खाने के लिए तोड़ी तो उसमें से एक सोने का सिक्का निकला। लड़की ने सोचा यह मेरा नहीं है तो इसमें मेरा कोई अधिकार नहीं । यह सोच कर वह जमीदार के पास गई और उसने जमीदार को वह सिक्का लौटा दिया जमीदार उसकी ईमानदारी को देख कर बहुत खुश हुआ। और उसने सभी गांव वालों को कहा कि , " यह सिक्का मैंने ही छोटी रोटी में रखवाया था ताकि छोटी रोटी लेने वाले के मन में असंतोष ना रहे । मैं यह देखकर हैरान हूं कि इतनी भूख और गरीबी की हालत में भी इसको लालच नहीं है। मैं यह सिक्का इसे ईमानदारी के इनाम के रूप में देता हूं।" इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें जो मिले उसमें संतोष रखना चाहिए और जो वस्तु हमारी ना हो उसका लालच नहीं करना चाहिए।

Explanation:

Please mark me as brainliest.

Similar questions