कहानी लेखन :-
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखिए और उचित शीर्षक दीजिए :-
राघव और माता-पिता - सुखीपरिवार - राघव हमेशा मोबाइल पर --- कान मेंइयरफोन --- माता-
पिता का मना करना --- राघव का ध्यान न देना --- सड़क पार करना --- कान मेंइयर फोन ---
दुर्घटना --- सीख।
Answers
Answered by
65
राघव और इयरफोन
राघव अपने माता-पिता का लाडला था। वह हर समय मोबाइल फ़ोन में ही लगा रहता था ।उसके माता-पिता के लाख मन करने पर भी वह किसी की न सुनता और कान में इयरफोन लगा कर कुछ न कुछ सुनता रहता ।राघव का कभी भी इस और ध्यान न करना की ये कितना खतरनाक हो सकता है उसके लिए सबसे बड़ी दुर्घटना का कारण बन गया । बीते दिनों सड़क पार करते दौरान कानों में इयरफोन होने के कारण उसे आती कार का हॉर्न ना सुनाई पड़ा और दुर्घटना हो गई।
सीख - माता पिता का कहा सदा मानना चाहिए ।
Answered by
6
Explanation:
कहानी लेखन
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
Attachments:
Similar questions