Hindi, asked by aruna1305ap, 2 months ago

कहानी लेखन:
निम्नलिखित शब्दों के आधार पर 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए तथा सीख लिखिए ।
एक भेड़िया- गले में हड्डी अटकना - सारस से मुलाकात - हड्डी निकालने की प्रार्थना - सारस को भय - भेड़िये
का इनाम के लिए वादा सारस का हड्डी खींच लेना - बाद में इनाम माँगना - भेड़िये में परिवर्तन - क्रोध में आ जाना
तेरा सिर न कुचल देना ही तेरा इनाम
उपदेश ।
विज्ञापन लेखन:
5​

Answers

Answered by nandinisharma9919
54

Answer:

एक दिन एक भेड़िया को जंगल में बैल का गोश्त पड़ा मिला। उसने ललचाकर जल्दी से गोश्त खाना शुरू कर दिया। हड्डी का एक टुकड़ा उसके गले में फंस गया। उसे साँस लेने तक में मुश्किल होने लगी।

भेड़िया को याद आया कि पास ही एक सारस रहता है। भेड़िया सारस के पास गया उससे सहायता मांगने लगा। भेड़िया ने सारस को इनाम देने का भी वादा किया।

सारस को भी उस पर दया आ गई। वह भेड़िया की सहायता करने को तैयार हो गया। भेड़िए ने अपना मुहँ पूरा खोल दिया और सारस ने आसानी से उसके गले में फंसी हड्डी अपनी लंबी चोंच से बाहर निकाल दी।

इसके बाद सारस ने भेड़िए को उसका वादा याद दिलाते हुए उससे अपना इनाम माँगा।

कैसा इनाम ? भेड़िया मुकर गया। जब तुमने अपनी चोंच मेरे मुहं में डाली थी, तब मैं चाहता तो तुम्हें तभी खा जाता। तुम्हें तो मेरा आभारी होना चाहिए की मैंने तुम्हें जिन्दा छोड़ दिया।

सारस कोई जवाब देता, उसके पहले ही स्वार्थी भेड़िया वहां से भाग चूका था।

Answered by darshansinghchauhan9
26

Explanation:

i hope it will help you please like and comment

Attachments:
Similar questions