कहानी लेखन
दिए गए मुद्दे के आधारपर पर कहानी लिखकर शिर्षक वसीख लिखिए।
१)राजा-जंगल-चीटी- गिरना -प्रयत्न - सफल होना- सीख
Answers
Answer:
मेहनत का फल मीठा होता है
Explanation:
एक बार की बात है एक राजा युद्ध में लड़ने के लिए क्या पहले दिन युद्ध अच्छा चला लेकिन अगले ही दिन वह युद्ध हार गया इससे पहले भी वह कई युद्ध हार चुका था जिसकी वजह से वह टूट गया और अपने विरोधियों से बचने के लिए वाह आलोचना से बचने के लिए जंगल में एक गुफा में चला गया वहां पर वह छुप कर बैठा हुआ था उसके आंसू निकल रहे थे तभी उसने देखा की एक चींटी अपने मुंह में चीनी के एक टुकड़े को दबाए दूसरे की दीवाल से ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रही थी लेकिन वह थोड़ी दूर चलने के बाद वापस फिसल कर गिर गई फिर उसने दोबारा वहीं पर चढ़ने का प्रयास किया लेकिन वह फिर गिर गई लेकिन उसने हार नहीं माना उसने फिर प्रयास किया इस बार भी वह सफल रही लेकिन चींटी ने प्रयत्न करना नहीं छोड़ा और फिर से चढ़ने का प्रयास की और अगले बार में वह दीवाल को chadhkar ऊपर चली गई राजा ने जब उसकी पत्नी को दिखाएं तो उसे काफी सबक मिला उसने सोचा कि यदि मैं भी प्रयत्न करते रहूंगा तो 1 दिन सफल और सह लूंगा उसे सीख मिली और वह वापस अपने मन की ओर चल दिया उसने ठान लिया कि मैं फिर से प्रयत्न करूंगा मैं फिर से कोशिश करूंगा मैं कभी भी हार नहीं मानूंगा एक ना एक दिन मुझे सफलता जरूर मिलेगी उसने चींटी से बहुत कुछ सीखा और उसे समझ में आ गया कि मेहनत का फल कभी बेकार नहीं जाता हमें कोशिश करते रहना चाहिए हमें एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलती है