Hindi, asked by surajsen46058, 2 months ago

कहानी में नमक की पुड़िया इतनी महत्वपूर्ण क्यों हो गई है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

कहानी में नमक की पुड़िया इतनी महत्वपूर्ण क्यों हो गई है​:

कहानी में नमक की पुड़िया इतनी महत्वपूर्ण इसलिए हो गई थी , क्योंकि सफ़िया सैयद ने भारत में सिख वीबी को नमक लाने के लिए वादा किया था | वह लाहौरी नमक भारत ले जाना चाहती थी।  वह सिख बीवी की भावनाओं को मानती है | सफ़िया सैयद अपने वादे को हर कीमत में पूरा करना चाहती थी | नमक ले कने के लिए वह सोच रही थी , छुप कर ले कर जाऊं या कस्टम के किसी अधिकारी से पूछ कर |

 अंत में सफ़िया सैयद ने सोचा कि प्रेम के तोहफे को चोरी से नहीं ले जाना चाहती। वह हिम्मत करके कस्टम अधिकारियों के सामने अपनी बात रखती है तथा वह नमक की पुड़िया ले जाने में सफल हो जाती है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4864922

Class 11 hindi chapter namak ka daroga summary

Similar questions