Hindi, asked by nehasansi786, 7 months ago

कहानी रचना का केंद्र बिंदु क्या होता है (1)sambhad (2) deshkal(3)kathanak​

Answers

Answered by shishir303
17

सही जवाब है...

► कथानक

♦ कहानी रचना का केंद्र बिंदु उसका कथानक होता है। ♦

स्पष्टीकरण:

किसी कहानी का कथानक ही उस कहानी का केंद्र बिंदु होता है।

कथानक से तात्पर्य किसी कहानी की विषय-वस्तु से होता है अर्थात वह कहानी किस विषय पर लिखी गई है, उसकी प्रकृति क्या है। वह कहानी किस मुद्दे को उठाती है, उस कहानी का स्वरूप कैसा है आदि।

किसी कहानी में पात्रों और घटनाओं आदि का सामंजस्य बिठाकर जो ताना-बाना बुना जाता है, वह ही उस कहानी का कथानक कहलाता है।

किसी भी कहानी की रचना करने से पहले सबसे उसके कथानक को ध्यान में रखना होता है, तभी किसी कहानी की रचना हो पाती है।

सरल शब्दों में कहें तो किसी कहानी का कथानक ही उस कहानी की आत्मा होता है। कथानक के बिना कोई कहानी सही आकार नही ले सकती।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by hangevishwas
1

Answer:

Thanks for this answer...

Similar questions