कहाणी लेखन चाँद,हवा, उपवास,पर्यटण.हिदी
Answers
Answered by
4
ठंडियों के छुट्टियों में, मेरा परिवार और में कहीं न कहीं पर्यटक बनकर घूमने जाते है। पूरे साल में हमें यही समय घूमने मिलता है। इस साल हमने केरला जाने का निर्णय किया। केरला में ठंडी का मौसम बहोट अच्छा माना जाता है।
हमने केरला जाने के लिए हवाई जहाज के टिकेट बुक की और केरला में नदिकिनारे एक होटल बुक किया। जैसे ही हम हामारे रूम पर पोहचे वहा ठंडी हवाएं चल रही थी और आसमान में चांद दिखाई दे रहा था। यह दृश्य नयांरम्या था और हमे खूब मजा आया।
Similar questions