Hindi, asked by bandutambe72, 3 months ago

कहाणी लेखन मिठृठी चाँद खरगोश कागज इस पर कहानी लेखन​

Attachments:

Answers

Answered by manish6205318833
7

Answer:

उसने मिट्टी हटाकर देखा तो वहाँ एक मटका था। उसने मिट्टी खोदकर उस मटके को निकाला। जब उसने मटके का मुँह खोलकर देखा, तो उसमें एक खरगोश व कागज का टुकड़ा था। अविनाश ने खरगोश को पहले बाहर निकाला फिर उसने कागज को मटके में से निकाला तो उसने देखा कि उसमें कुछ लिखा है।

Answered by patilhimanshu434
0

एक बार की बात है मैं अपने माता-पिता के साथ राजस्थान घूमने गया | राजस्थानी कैसे क्षेत्र है जहां बहुत गर्मी पड़ती है इसी वजह से यहां की मिट्टी दोपहर के समय बहुत गर्म रहती है।

चूंकि इस गर्म रेत या मिट्टी पर चलने से हमारे पैर में छाले पड़ सकते थे इसलिए हमने शाम के समय राजस्थान की मिट्टी पर चलने का फैसला लिया।

रात के समय राजस्थान की मिट्टी पर चाँद की ठंडी चांदनी से मानो सारी मिट्टी ठंडी हो गई और ऐसे में हमें राजस्थान की मिट्टी पर चलने का आनंद प्राप्त हुआ।

अब जब हम अपने घर आने के लिए गाड़ी में बैठे तो पाया कि उसमें एक खरगोश था। मैने झट से अपनी कॉपी से कागज निकाला और उसका चित्र बनाना शुरू कर दिया ।

Similar questions